नांदेड़ साहिब के लिए 43 तीर्थ यात्री रवाना, किया स्वागत
नांदेड़ साहिब के लिए 43 तीर्थ यात्री रवाना, किया स्वागत

देवास। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत 28 नवंबर को सिख धर्म के प्रमुख धर्मस्थल नांदेड़ साहिब के लिए यात्रा रवाना हुई। जिसमें देवास से कुल 43 सर्वधर्म समाज के तीर्थ यात्री रवाना हुए। समस्त तीर्थ यात्रियो का पुष्पमाला से स्वागत रवाना होने से पूर्व रेल्वे स्टेशन पर स्टेशन रोड़ स्थित गुरूद्वारा प्रमुख ज्ञानी सेवकसिंह एवं गुरूचरणसिंह सलूजा गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी गुरूसिंह सभा, देवास सचिव के नेतृत्व में किया। साथ ही स्वास्थ्य के लिए डॉक्टर के परामर्श पश्चात निशुल्क दवाई वितरीत की गई। इस अवसर पर समाजसेवी अकरम शेख तृप्ति, रंजीतसिंह, हरजीतसिंह खनूजा, इंदरसिंह खनूजा, राजेन्द्रसिंह छाबड़ा, नारायणसिंह बेदी सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं परिवार के लोग उपस्थित थे।