माँ क्षिप्रा नदी तट पर बच्चियो एवं महिलाओ ने प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि देकर ली रक्षा की शपथ

माँ क्षिप्रा नदी तट पर बच्चियो एवं महिलाओ ने प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि देकर ली रक्षा की शपथ


देवास। मां शिप्रा नदी तट पर प्रियंका रेड्डी का श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मां शिप्रा नदी बचाओ समिति के सदस्यों द्वारा ग्रामीणो महिलाओं और बालिकाओ ने श्रद्धांजलि अर्पित कर समिति सचिव नीलिमा परमार ने शपथ दिलाई कि कोई भी बच्ची हो, गांव, शहर, देश, पड़ोस की हो हमारा काम है उसकी रक्षा करे। हम अगर किसी भी अनजान व्यक्ति को देखते हैं अपने आस पड़ोस में तो हम तत्काल उस व्यक्ति की पूछ परख करें। उसकी जांच पड़ताल करें कि वह कौन है क्यों आया और हम तत्काल एक दूसरे को सतर्क करे कि हम अपनी बच्चियों को अगर कोई अनजान व्यक्ति ले जा रहा है। क्या बात कर रहा है। हम सभी निगरानी करें। जब तक समाज और हम लोग बीड़ा नहीं उठाएंगे। तब तक हमारे समाज में बदलाव नहीं आएगा। रोज हमे नही तो किसी ना किसी बेटी को श्रद्धांजलि देनी पड़ेगी। तो क्या हम चाहते है कि कल किसी और की बेटी की श्रद्धांजलि दे तो तो यह सब गलत है। हम जब तक समाज के एक अच्छे नागरिक होने के नाते हम सब को आगे आना पड़ेगा। हम एक सभ्य समाज के नागरिक होने के नाते आप सब से यही अपील करते हैं कि हम सब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारे के साथ साथ बेटियों की रक्षा का भी एक संकल्प ले। इस अवसर पर क्षिप्रा नदी बचाओ समिति अध्यक्ष राजेश बराना, मुकेश जाटव, कमल जोशी, सुरेश अबोदिया, कुणाल परमार, मांगीलाल जीभरकनिया, रचना राठौर, रेखा चौहान, मंजू पांचाल, नीलम बंसल, सुशीला मालवीय, श्रीमती संगीता जोशी, हेमीका सोलंकी आदि ग्रामीण महिला और बालिकाओं ने डॉक्टर प्रियंका को रेड्डी को श्रद्धांजलि दी।