-महाप्रभु रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी महोत्सव की आज होगी पूर्णाहूति
देवास। महाप्रभु रामचरण प्राकट्य महाराज त्रिशताब्दी महोत्सव चल रहा है। महोत्सव में राम भक्तो का तांता लगा हुआ। प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक व सांस्कृति आयोजनो का आनंद उठा रहा है। रामद्वारा सत्संग समिति प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि महोत्सव में महोत्सव में चौथे दिवस रामस्नेही जय हनुमान भक्त मण्डल (यंग मेलोडियंस ग्रुप) के संचालक मुश्ताक शाह एवं सुप्रसिद्ध भजन गायिका संस्कृति पगारे ने दोपहर 12.15 से शानदार भजनो की प्रस्तुति दी, जिस पर भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। श्री रामद्वारा में शाहपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरू श्री 1008 श्री रामदयाल जी महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि राम का नाम समस्या का समाधान करता है तथा व्यक्ति के जीवन द्वंद का हल करते है। जो श्रेष्ठ होता है, वहीं बढ़ा होता है। व्यक्ति के जागृत होने से परिवार, समाज एवं देश में जागृति आती है। राम ने पापियों का उद्धार किया, जबकि राम नाम ने पाप का उद्धार किया। हमारे देश भारत का प्रथम अक्षर भाईचारे का प्रतिक है तथा यह वर्तमान में देश की परिस्थिति की आवश्यकता भी है। भगवान ने हमें मनुष्य योनी मे धरती पर भेजा है, इसलिए परोपकार का कार्य करते रहे। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई कुछ भी नही है, हम सबसे पहले मनुष्य है। एकमात्र भारत ही ऐसा देश है जहां हर वर्ग के लोग निवास करते है। जो कि भाईचारे का प्रतिक है। गुरूवार को त्रिशताब्दी महोत्सव की पूर्णाहूति होगी। परिसर में महेशचंद्र, दिलीप, लोकेश, बालकृष्ण, कीर्तन, पुनित, हर्ष, गणेश, ऋषित, एवं नईवाल परिवार द्वारा महाराज श्री को चढ़ावा चढ़ाया गया। समापन अवसर पर पधरावणी को सफल बनाने वाले कार्यकर्ता, पोरवाल समाज, विजयवर्गीय समाज रामद्वारा के भक्तो का सम्मान महाराज द्वारा किया जाएगा। आरती रायसिंह सेंधव, कविता मनोज राजानी, मप्र शासन अध्यात्म विभाग देवास प्रमुख राज्य आनंद संस्था स्टेट कॉडिनेटर डॉ. समीरा नईम, दीपक गर्ग, अशोक पोरवाल, महापौर सुभाष शर्मा, राजीव विजयवर्गीय, दिनेश पप्पी भूतड़ा, प्रमोद गुप्ता, मुकेश सोनी, पिंटू ठाकुर, राजेन्द्र पोरवाल, डॉ. सीमा सोनी, महेश सोनी, गोविंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, धर्मेन्द्र सुरेन्द्र राठौर, मुकेश सोलंकी, राजेश यादव, मीना विजयवर्गीय, राजकुमारी विजयवर्गीय, साधना विजयवर्गीय, सुमन विजयवर्गीय, स्नेहलता पोरवाल, ज्योति विजयवर्गीय, संतोष मुजावदिया, माधुरी पोरवाल, अंजू गुप्ता, मोनिका पोरवाल, प्रतिभा गुप्ता, पुष्पा फरक्या, श्रीमती दिलखुश, ललीता पोरवाल, अनिता राजपूत, राजेन्द्र संघवी, विजय कुमार विजयवर्गीय, शशिकांत सेठिया, मोहनलाल मांदलिया, नंदलाल मुजावदिया, शिवकुमार संघवी, राजेन्द्र विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तो ने की। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश विजयवर्गीय ने किया एवं आभार संत रामसुमिरन जी ने माना।